अमेरिका के लुइसविले शहर में हुई फायरिंग

अमेरिका फिर फायरिंग की घटना से दहल गया है. अमेरिका में केंटकी के लुइसविले शहर में हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. बड़ी बात यह है कि घटना के बाद पुलिसवालों ने शूटर को भी ढेर कर दिया. फायरिंग के बाद लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग और लुइसविले मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने लोगों को ईस्ट मेन स्ट्रीट के 300 ब्लॉक औरओल्ड नेशनल बैंक जाने से बचने की सलाह दी है.मेट्रोसेफ डिस्पैचर्स के मुताबिर, ओल्ड नेशनल बैंक को इलाके में एक शूटर के होने की खबर मिली थी. इसके थोड़ी ही देर बाद इलाके में फायरिंग शुरू हो गई. लुइसविले मेट्रो पुलिस अधिकारी और एफबीआई लुइसविले के तमाम अधिकारी इस वक्त घटनास्थल पर मौजूद हैं.

एफबीआई दे रही है गोलीबारी का जवाब

केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि वह घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, “इस गोलीबारी में प्रभावित सभी पीड़ित परिवारों और लुइसविले शहर के लिए प्रार्थना करें।” एफबीआई ने कहा कि उसके एजेंट इस गोलीबारी का डट कर जवाब दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button