सीमा पर फौजियों के साथ वक्त बिता रहे अभिनेता विक्की कौशल, बोले- ‘जय जवान…’

नई दिल्ली: साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के एक्टर विक्की कौशल अब रियल लाइफ फौजियों के साथ नजर आ रहे हैं. वैसे तो अपनी इस हिट फिल्म की शूटिंग से लेकर इसकी सक्सेस तक विक्की कौशल ने देश के जवानों के साथ एंजॉय की. वहीं अब आजादी का महीना अगस्त लगते ही वह एक बार फिर देश की सीमा पर जवानों के साथ नजर आ रहे हैं. विक्की अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिता रहे हैं जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राईक’ के अभिनेता ने जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है.इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा है, “अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका पाकर काफी खुश हूं. जय जवान, जय किसान.”

अगर काम की बात करें तो विक्की पर्दे पर उधम सिंह की कहानी को जीवंत करने की तैयारी में हैं. वहीं वह जल्द ही फील्ड मार्शल मानेक शॉ के जीवन पर बनने जा रही मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आने वाले हैं.

इसके साथ ही ‘मसान’ के अभिनेता पीरियड ड्रामा ‘तख्त’, ‘भूत पार्ट वन – द हॉन्टेड शिप’ में नजर आएंगे.

Related Articles

Back to top button