CRPF की रिपोर्ट से खुलासा, पुलवामा हमला खुफिया एजेंसी की विफलता का परिणाम

नई दिल्ली। सीआरपीएफ (CRPF)की आतंरिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला खुफिया एजेंसी की विफलता थी। अापको बताते जाए कि इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। यह हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था। सीआरपीएफ की रिपोर्ट गृह मंत्रालय के बयान के विपरीत है। गृह मंत्रालय ने बताया था कि पुलवामा आतंकी हमला एक खुफिया विफलता नहीं थी।

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि आईईडी खतरे के संबंध में एक सामान्य चेतावनी थी, लेकिन कार से आत्मघाती हमले को लेकर कोई विशेष खतरा नहीं था। रिपोर्ट में कहा गया है कि घाटी में किसी भी खुफिया एजेंसी द्वारा इस तरह के इनपुट को साझा नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button