‘President Of India’ की जगह ‘President Of Bharat’ को लेकर कांग्रेस ने लगाए आरोप,जी20 डिनर को लेकर दिया निमंत्रण

New Delhi: कांग्रेस ने जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भोज को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के आमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है.

इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘President Of India’ की बजाय ‘President Of Bharat’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है. संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है कि ‘भारत, जो इंडिया है, राज्यों का एक समूह होगा’. लेकिन अब इस ‘राज्यों के समूह’ पर भी हमला हो रहा है.”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button