घूस लेने के आरोप पर सेंसर बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया, अभिनेता विशाल ने की थी शिकायत

Bollywood news:घूस लेने के आरोप पर सेंसर बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया, अभिनेता विशाल ने की थी शिकायत

Bollywood news: तमिल अभिनेता विशाल द्वारा सेंसर बोर्ड पर घूस लेने के आरोप से फिल्म जगत के लोग हैरान हैं। इसे लेकर कई हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।विशाल ने एक ट्वीट में बताया था कि अपनी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की रिलीज से पहले उन्हें सेंसर बोर्ड के लोगों को 6.5 लाख रुपये घूस देना पड़ा। अब इस पर सेंसर बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड ने निर्माता पर बाहरी लोगों की मदद लेने पर भी सवाल उठाए हैं।

अपने प्रेस नोट में बोर्ड ने लिखा कि ये आरोप गंभीर हैं और सेंसर बोर्ड किसी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसमें संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी और इसकी जड़ तक पहुंचा जाएगा।तब तक सेंसर बोर्ड की छवि खराब करने की कोशिशों को भी नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।बोर्ड ने निर्माताओं ने फिल्म के लिए समय से आवेदन करने और खास परिस्थितियों में उच्च अधिकारियों से बात करने की अपील की।

रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज, बॉबी देओल का दिखा धांसू अवतार

नोट के शुरुआत में बोर्ड ने लिखा, ‘फिल्म सर्टिफिकेट की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के बाद भी लोग बिचौलियों के पास जाते हैं। यह प्रक्रिया से बिचौलियों को हटाने की कोशिशों में बाधक है।बोर्ड ने आगे लिखा, ‘कृपया किसी बाहरी एजेंट की मदद न लें। हम निर्माताओं को ऐसे बाहरी मध्यस्थों को बढ़ावा न देने के लिए भी आगाह करते हैं। यदि कोई बिचौलिया किसी भी तरह के पैसे मांगता है, तो तुरंत बोर्ड को इसकी सूचना दें।’

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी दोषियों पर कार्रवाई की बात कही थी।मंत्रालय ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘विशाल द्वारा उठाया गया सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार का मुद्दा दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इसे सहन नहीं करेगी और इसमें सम्मिलित पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी को मुंबई भेजा है और आज ही मामले में जांच शुरू हो जाएगी।सरकार ने अन्य पीड़ितों को भी सामने आने के लिए कहा।\

29 सितंबर को विशाल ने एक्स पर लिखा था कि अपनी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी संस्करण को पास कराने के लिए उन्हें सेंसर बोर्ड को 6.5 लाख रुपये देने पड़े। इसके लिए 2 बार पैसे भेजे, 3 लाख रुपये स्क्रीनिंग के लिए और 3.5 लाख रुपये फिल्म के सर्टिफिकेट के लिए।उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और नरेंद्र मोदी से भी मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि ऐसा उनके करियर में पहले कभी नहीं हुआ।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button