छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ BJP लाई ‘आरोप पत्र’, राहुल गांधी के 316 वादे अबतक अधूरे

छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ BJP लाई 'आरोप पत्र', राहुल गांधी के 316 वादे अबतक अधूरे

New Delhi: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में भाजपा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ सरकार और राहुल गांधी पर हमला बोला है.

देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस राज्यों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के खिलाफ आरोप पत्र लाया है. इसे लेकर भाजपा (BJP) ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला है.

Rajasthan news: मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है – पीएम मोदी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के खिलाफ एक आरोप पेश किया है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से 316 वादे किए थे, जोकि अबतक पूरे नहीं हुए हैं. इस वर्ष 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी का संबंध चुनाव के वक्त जनता के सामने सिर्फ झूठ का पुलिंदा रखना है, लेकिन उसे पूरा करना नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि’ योजना शुरू की. छत्तीसगढ़ के लाखों किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए, लेकिन राज्य सरकार ने उस सूची का सत्यापन नहीं किया, इसलिए छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं. भाजपा नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त करने का कार्य किया, लेकिन नक्सलियों को बढ़ावा और नक्सलियों के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या भी छत्तीसगढ़ सरकार ने करवाई है. कांग्रेस सरकार नक्सलियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427