केरल ब्लास्ट मामले में आरोपी डोमेनिक मार्टिन गिरफ्तार, NIA ने लगाया UAPA

Kerala news:केरल ब्लास्ट मामले में आरोपी डोमेनिक मार्टिन गिरफ्तार, NIA ने लगाया UAPA

Kerala: केरल के कोच्चि में रविवार सुबह कन्वेंशन सेंटर पर हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में आरोपी डोमनिक मार्टिन को लंबी पूछताछ के बाद UAPA और विस्फोटक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि जांच एजेंसी की ओर से आरोपी डोमिनिक मार्टिन के हर एक बयान को शक के दायरे में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि आरोपी डोमिनिक ने फेसबुक लाइव के जरिए धमाकों की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि अपने ही संगठन की नाराजगी के बाद उसने ये कदम उठाया है. जांच एजेंसी ब्लास्ट की टाइमिंग को लेकर डोमिनिक के बयान को संदेह मान रही है.

दरअसल केरल के कोच्चि में सीरियल ब्लास्ट से दो दिन पहले ही मल्लपुरम में हमास के समर्थन में रैली निकाली गई थी. इस रैली में हमास के पूर्व चीफ खालिद मेशाल ने वर्चुअल भाषण दिया था. इस रैली को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. सूत्रों ने बताया है कि ब्लास्ट को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियों पर संदेह है. हमास के समर्थन में निकाली गई इस रैली के अगले दिन जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में यहोवा साक्षी समुदाय ने विरोध कर रेजोल्यूशन पारित किया गया था. वहीं इस विरोध के अगले ही दिन रविवार को ब्लास्ट किया जाना सीधे तौर पर एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है.

इसी एंगल से लगातार केरल पुलिस और NIA की टीम डोमिनिक मार्टिन से पूछताछ करने में जुटी है. डोमिनिक मार्टिन का मोबाइल फोन, उसके सोशल मीडिया एकाउंट, बैंक एकाउंट और विदेश दौरों की डिटेल खंगाली जा रही है. डोमिनिक के बयानों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी इकट्टा किया जा रहा है. मार्टिन के घर से कन्वेंशन सेन्टर तक पहुंचने वाले रूट के सभी CCTV फुटेज इकट्ठे किए जा रहे हैं.

सीएम विजयन क्या बोले?
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि कालामसेरी विस्फोट में घायल हुए पीड़ितों को सबसे अच्छा इलाज दिया जाएगा और सरकार इस चिकित्सा खर्च वहन करेगी। सीएम विजयन ने कहा कि विस्फोट की जांच में मार्टिन डोमिनिक ने जो स्वीकार किया है, उसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या विस्फोट का कोई और मकसद भी था। उन्होंने बताया कि डीजीपी समेत पुलिस के आला अधिकारी के नेतृत्व में जांच अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से विस्फोटों के संबंध में विवादों से दूर रहने और संयम और एकता के साथ इसका सामना करने का आग्रह किया है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button