Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में पहुंचा लोकसभा चुनाव, राहुल,स्‍मृति,राजनाथ,चिराग,रोहणी समेत ये दिग्गज मैदान में

Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में पहुंचा लोकसभा चुनाव, राहुल,स्‍मृति,राजनाथ,चिराग,रोहणी समेत ये दिग्गज मैदान में

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर सोमवार यानी 20 मई को वोटिंग होनी है. इस चरण में राहुल गांधी से लेकर स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, रोहिणी आचार्य और चिराग पासवान जैसे दिग्गज नेताओं की अग्निपरीक्षा होने के साथ-साथ बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी जैसे राजनीतिक दलों का इम्तिहान होना है.

Lok Sabha Election 2024: इन राज्यों के इतनी सीटों पर वोटिंग

पांचवें चरण के तहत बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्‍ट्र की 13, उड़ीसा की 5, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7 और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की 1-1 सीट पर वोटिंग होगी. इन सीटों पर 695 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 613 पुरुष और 82 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पांचवें चरण में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में औसतन 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024: इन दिग्‍गजों की सीटों पर रहेगी नजर

उप्र के 14 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. इस चरण में होने वाले लोकसभा सीटों पर शुरु से सबकी नजर रही है. अयोध्‍या से लेकर अमेठी, कैसरगंज से रायबरेली तक इन पर रहे नतीजों ने देश की राजनैतिक माहौल को बदला है.

Lok Sabha Election 2024:  राहुल गांधी की रायबरेली सीट

राहुल गांधी इस बार अमेठी की जगह अपनी मां सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट से पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं. उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भाई के प्रचार के लिए वहां पर डेरा डाले हुए हैं और ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं.

सोनिया गांधी अमेठी छोड़कर 2004 में रायबरेली आ गई थीं और तब से लेकर वह लगातार चुनाव जीतती रहीं. सोनिया इस बार चुनाव मैदान में नहीं हैं और उनकी जगह राहुल मैदान में हैं. अमेठी से राहुल के पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी 4 बार सांसद रहे जबकि रायबरेली से सोनिया गांधी 5 बार सांसद चुनी गईं.

Lok Sabha Election 2024: करण सिंह की कैसरगंज सीट

करण सिंह कई बार के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. करण डबल ट्रैप शूटिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं. साथ ही उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) के अलावा कानून की पढ़ाई की है. यही नहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी हासिल किया है. वह अभी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और पहली बार चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह इसी साल फरवरी में अध्यक्ष चुने गए थे.

गठबंधन के तहत कैसरगंज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई है. करण भूषण सिंह के सामने इंडिया गठबंधन ने भगतराम मिश्र को मैदान में उतारा है. वह भी एक राजनीतिक परिवार से नाता रखते हैं. पेशे से वकील भगतराम पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के भाई हैं. बहराइच के रहने वाले भगतराम की पत्नी भी राजनीति में हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं.

Lok Sabha Election 2024: उमर अब्‍दुला की बारामूला सीट

पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर भी चुनाव हो रहा है. यहां की बारामूला लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मैदान में हैं. उमर अब्दुल्ला को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है.

अब्दुल्ला परिवार देश की चर्चित और बेहद कामयाब सियासी परिवारों में से एक गिनी जाती है. देश में यही एकमात्र परिवार है जिनकी 3 पीढ़ियों को मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला. उनके दादा शेख अब्दुल्ला, पिता फारुक अब्दुल्ला और खुद उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला.

Lok Sabha Election 2024: रोहणी आचार्य की सारण सीट

इस चुनाव में बिहार की चर्चित सीटों में शुमार है सारण सीट. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. इस क्षेत्र को लालू परिवार का गढ़ कहा जाता है. यहां से लालू यादव और राबड़ी देवी चुनाव लड़ चुके हैं. लालू 4 बार यहां से सांसद चुने गए.

हालांकि उनके सामने चुनौती आसान नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं. वह यहां से 4 बार सांसद चुने जा चुके हैं. 2014 के चुनाव में रूडी ने रोहिणी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था. जबकि 2019 में चंद्रिका राय को हराया था. यह वही रोहिणी है जो अपने पिता लालू यादव को एक किडनी दान देकर चर्चा में आई थीं.

Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की हाजीपुर सीट

बिहार की ही एक और सीट है जहां पर एक और सियासी परिवार का वारिस अपनी सियासी करियर को और धार देना चाहता है. अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हाजीपुर सीट से इस बार लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

वह रामविलास पासवान के बेटे हैं और जमुई सीट से 2014 तथा 2019 के चुनाव में जीत हासिल भी कर चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी परंपरागत सीट बदलते हुए हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया.

Lucknow Loksabha Seat 2024: तहजीब और नजाकत के शहर लखनऊ में क्‍या रहेगा बीजेपी का कब्‍जा या सेंध लगा पाऐगें विपक्षी
Lok Sabha Election 2024: महाराष्‍ट्र में सीएम शिंदे के बेटे मैदान में

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉक्टर श्रीकांत शिंदे भी चुनावी जीत की हैट्रिक लगाने में कोशिश में जुटे हैं. श्रीकांत ने महज 27 साल की उम्र में 2014 के चुनाव में शिवसेना के टिकट पर जीत हासिल की थी. फिर 2019 के चुनाव में वह कल्याण सीट से फिर चुनाव जीतने में कामयाब रहे. अब उनकी नजर जीत की हैट्रिक पर लगी है. उनके सामने मैदान में शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे) के वैशाली डारेकर राणे चुनौती पेश कर रही हैं.

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट भी राजनीतिक वारिसों के लिहाज से बेहद अहम है. यहां से केंद्रीय वणिज्य मंत्री पीयूष गोयल चुनाव लड़ रहे हैं. अपने 3 दशक से भी लंबे राजनीतिक करियर में गोयल पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. कांग्रेस ने उनके सामने भूषण पाटिल को खड़ा किया है. इसी तरह मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को खड़ा किया है. 4 बार की विधायक रहीं वर्षा का नाता राजनीतिक परिवार से है. उनके पिता एकनाथ गायकवाड़ महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा नाम रखते हैं और 3 बार सांसद चुने गए थे.

Related Articles

Back to top button