8 घंटे से फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन, NDRF टीम ने 117 लोगों को बचाया

मुंबई। मुंबई (Mumbai ) और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश (heavy rain)परेशानी का सबब बन गई है। अब तक 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस(Mahalaxmi Express) बदलापुर और वांगनी स्‍टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर आठ घंटे से फंसी हुई है। एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर रेस्कयू किया जा रहा है।

– एनडीआरएफ की टीम ने ट्रेन में से 117 लोगों को बचा लिया गया है।
-यह सबसे बड़ा रेस्कयू आॅपरेशन है।
-ट्रेन में 700 यात्री फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं नेवी के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव के लिए पहुंच गए हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है। शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को बाहर नहीं निकलने और समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के चलते अब तक 24 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस बदलापुर और वांगनी स्‍टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है।

Related Articles

Back to top button