शीर्ष वरीय गायत्री और सतीश जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट से हुए बाहर

चेन्नई। शीर्ष वरीय पी गायत्री गोपीचंद शनिवार को यहां सेमीफाइनल में दिल्ली की आशी रावत से हारकर योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। तमिलनाडु को भी करारा झटका लगा, जब चौथे वरीय सतीश कुमार मणिपुर के दूसरे वरीय मैसनाम मेराबा से पराजित हो गये। मेराबा ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में सतीश को 21-13 21-11 से मात दी। भारतीय कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री को आशी ने 21-15, 21-7 से हराया। अब आशी का सामना तमिलनाडु की अक्षय अरूमुघम और समिया इमाद फारूखी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

Related Articles

Back to top button