बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, SP,BSP गठबंधन करने से कोई फायदा नहीं मिला

लखनऊ/दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन करने से कोई फायदा नहीं हुआ है। यादवाें के वोट गठबंधन को नहीं मिले हैं। यादव नेताओं ने गठबंधन के खिलाफ काम किया। यह बात मायावती ने सोमवार को यूपी के पदाधिकारियों, सांसदों व लोकसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक में कही। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन से कोई फायदा नहीं हुआ है। यादवाें के वोट गठबंधन को नहीं मिले हैं। अगर मिले होते तो फिर अखिलेश यादव के परिवार के लोग चुनाव नहीं हारते। समाजवादी पार्टी के लोगों ने कई जगहों पर गठबंधन के ख़िलाफ़ काम किया है। मुसलमानों ने हमारा पूरा साथ दिया।

मायावती ने कहा है कि गठबंधन से चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। उन्होंने दावा किया कि यादव वोट ट्रांसफर नहीं हो पाया है अब गठबंधन की समीक्षा की जाएगी। पार्टी सभी विधानसभा उपचुनाव में लड़ेगी और अब 50 फीसदी वोट का लक्ष्य लेकर राजनीति करनी है। मायावती ने ईवीएम में धांधली का भी आरोप जड़ दिया।

Related Articles

Back to top button