पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ब्लैक लिस्ट करेगा एफएटीएफ,संदिग्ध सूची में नाम डाला

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan ) को बड़ा झटका लगा है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ओर से संदिग्ध सूची में पाकिस्तान को डाल दिया है। पाकिस्तान को एफएटीएफ एशिया-पैसिफिक ग्रुप (Asia-Pacific Group) ब्लैक लिस्ट कर सकता है। आपको बताते जाए कि एशिया-पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) के मानकों को पूरा करने में पाकिस्तान विफल रहने के कारण यह कदम उठाया गया है।
एपीजी की अंतिम रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान अपने कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के लिए 40 मानकों में से 32 को पूरा करने में असफल साबित हुआ है। इसके अलावा टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा करने में पाकिस्तान कामयाब नहीं हो पाया है। पाकिस्तान अक्टूबर में ब्लैक लिस्ट होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि एफएटीएफ की 27-पॉइंट एक्शन प्लान की 15 महीने की समयावधि इसी साल अक्टूबर में खत्म हो रही है।

नौ देशों के इस क्षेत्रीय संगठन एपीजी में पाकिस्तान 40 पैमानों में करीब तीन दर्जन में नाकाम रहा है। इसके अलावा 11 ‘प्रभावकारी’ पैमानों पर भी पाकिस्तान 10 में फेल रहा। इसके मायने हैं कि पाक के लिए दिक्कतें और बढ़ेंगी।

Related Articles

Back to top button