‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों से बोले PM मोदी, ‘विफलताओं से भी हम सफलता की शिक्षा पा सकते हैं’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने छात्रों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के छात्र पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं.  परीक्षा पे चर्चा का यह तीसरा संस्करण है.

-पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, ‘फिर एक बार आपका यह दोस्त आपके बीच में है. सबसे पहले मैं आपको नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं’. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा आपके माता-पिता का बोझ थोड़ा हल्का करना चाहिए’ पीएम मोदी ने कहा ‘छात्रों से संवाद करके मुझे बहुत आनंद आता है. यह कार्यक्रम दिल को छू लेने वाला है’

-पीएम मोदी ने कहा, ‘हम विफलताओं से भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो.’-पीएम मोदी ने कहा, ‘जाने अनजाने में हम उस दिशा में चल पड़े हैं जहां सफलता-विफलता का मुख्य बिंदु कुछ विशेष परीक्षाओं में हासिल किए गए मार्क्स बन गए हैं। इसकी वजह से मन में यही रहता है कि एक बार मार्क्स ले आऊं बाकी सब बाद में करूंगा.’

-प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केवल परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं हैं. कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए.’

– शिक्षा के साथ ही दूसरी एक्टिविटी का भी महत्व है, ’10वीं 12वीं विद्यार्थियों को मैं जरूर कहूंगा कि कुछ न कुछ अलग कीजिए, सिर्फ किताबों में ही न खो जाएं.’

Related Articles

Back to top button