चीनी हरकतों पर भारत की नजर! जासूसी विमान ने हिंद महासागर से गुजरते युद्धपोत की तस्वीरें ली

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के जासूसी विमान पी-8आई ने चीन के युद्धपोत शियान-32 की तस्वीरें ली हैं। विमान ने सितंबर के पहले सप्ताह में चीन के इस युद्धपोत की फोटो ली थीं। इसके बाद यह चीनी युद्धपोत श्रीलंका के क्षेत्र वाले समुद्र में चला गया। नौसेना के जासूसी विमान ने चीन के एक और युद्धपोत को अदन की खाड़ी में मौजूद होने का भी पता लगाया है।

विमान ने चीन के इस युद्धपोत की इमेजेज उस समय लीं जब यह हिंद महासागर से गुजर रहा था। गौरतलब है कि सोमालियाई समुद्री डाकुओं से कारोबारी जहाजों को बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए चीन ने अदन की खाड़ी में युद्धपोत तैनात किए हैं। हालांकि उसका यह युद्धपोत पी-8आई की नजर में उस समय आ गया जब वह हिंद महासागर से गुजर रहा था।

Related Articles

Back to top button