ईडी ऑफिस में हो रही है राज ठाकरे से पूछताछ, मुंबई के कई इलाकों में धारा 144 लगाई

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज कोहिनूर इमारत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray)से पूछताछ करेगी। इसके लिए राज ठाकरे अपने बेटे अमित और बेटी उर्वशी के साथ ईडी आफिस पहुंच गए हैं। अब उनसे पूछताछ ईडी के अधिकारी कर रहे हैं।

वहीं मुंबई पुलिस ने ईडी के कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग, दादर और आजाद मैदान पुलिस स्टेशनों में भी धारा 144 लगा दी है।

वहीं मुंबई पुलिस ने ईडी के कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी है। इसके अलावा पुलिस ने मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग, दादर और आजाद मैदान पुलिस स्टेशनों में भी धारा 144 लगा दी है।

पूछताछ से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने एमएनएस कार्यकर्ता किसी तरह का हंगामा न करें, इसे लेकर पुलिस चौकन्नी है। इसके मद्देनजर गुरुवार सुबह एमएनएस नेता संदीप देशपांडे को हिरासत में ले लिया गया है। कोहिनूर सीटीएनएल एक रियलिटी क्षेत्र की कंपनी है।

Related Articles

Back to top button