अब अनंतनाग की सड़कों पर दिखे एनएसए अजीत डोवल, लोगों से की बातचीत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवल अनुच्छेद 370 हटने के बाद से लगातार जम्मू-कश्मीर में कैंप किये हुए हैं। आज उन्होंने अनंतनाग का दौरा किया और वहां के लोगों से मुलाकात कर माहौल को भांपने की कोशिश की। उन्होंने अनंतनाग के स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। डोवल ने वहां के चरवाहों से भी मुलाकात की जो बकरीद के भेड़ें बेचने आए थे। इससे दो दिन पूर्व अजीत डोवल ने शोपियां की सड़कों पर आमलोगों से बातचीत की थी और उनके साथ खाना खाया।एनएसए अजीत डोवल लगातार आतंकवाद प्रभावित इलाकों में जाकर आम लोगों से मिल रहे हैं साथ ही उन्हें बेहतर भविष्य का भरोसा भी दे रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने आज अनंतनाग का दौरा किया। आपको बता दें कि अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर के बाद जम्मू-कश्मीर का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।

Related Articles

Back to top button