पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 3 लोगों की मौत
West Bengal: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह धमाका एगरा स्थित फैक्ट्री में हुआ है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार देखा गया। स्थानीय लोग विस्फोट में प्रभावित लोगों की मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले महीने फैक्ट्री में छापा मारा गया था। फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कार्रवाई के बावजूद इकाई में पटाखे बनाए जा रहे हैं।