Use AC like this: ज्‍यादा बिजली बिल से बचना चाहते हैं तो AC का ऐसे करें इस्‍तेमाल, रूम भी होगा जल्‍दी ठंडा

Use AC like this: ज्‍यादा बिजली बिल से बचना चाहते हैं तो AC का ऐसे करें इस्‍तेमाल, रूम भी होगा जल्‍दी ठंडा

Use AC like this: भीषण गर्मी ने इस समय लोगों का हाल बेहाल रखा है. बाहर धूप ने तो घर में तपती दीवारों ने लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. पंखा चलाने पर भी गर्म हवा ही खाने को मिलती है. इस समय अगर थोड़ी गर्मी से राहत मिलती है तो वो है AC.

AC की ठंडी हवा से सुकून तो मिलता है, पर जब बिजली का बिल ज्‍यादा आता है तो पसीने छूटने लगते हैं. इस बात को सोच कर कई लोग एयर कंडीशनर चलाते समय हमेशा अपने कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि बहार की गर्म हवा अंदर न आए और रूम जल्दी ठंडा हो सके घर में लगे रहने के बाद भी उसका इस्‍तेमाल नहीं करते हैं. पर अगर आप इन तरीकों से AC का इस्‍तेमाल करेंगे तो बिजली का बिल तो कम आएगा ही उसके साथ आपका रूम भी जल्‍दी कूल होगा.

Use AC like this: ऐसे करें एयर कंडीशनर का इस्तेमाल

Use AC like this: रूम को चारो तरफ से बंद रखें

एयर कंडीशनर चलाते समय हमेशा अपने कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि बाहर की गर्म हवा अंदर न आए और रूम जल्दी ठंडा हो सके. अगर आप कमरे को खुला रखते हैं, तो बाहर के एरिया को भी एयर कंडीशनर कवर करने लगता है, जिससे एयर कंडीशनर में लगा कम्‍प्रेशर जल्‍दी-जल्‍दी चलता है. जिसकी वजह से बिजली का बिल ज्‍यादा आता है.

Use AC like this: फिल्‍टर की सफाई करते रहें

एयर कंडीशनर की नियमित रूप से सर्विसिंग करवाएं. अगर आपके AC का फिल्टर साफ़ है तो उससे ऊर्जा की खपत तो कम होती ही है और साथ ही बिजली का बिल भी कम आता है.

Use AC like this: AC का तापमान सही रखें

एयर कंडीशनर का एक मानक तापमान माना गया है, जिस पर AC चलाने से कमरा तो ठंडा होता है साथ ही बिजली का बिल भी कम आता है. एयर कंडीशनर को हमेशा 24-26 डिग्री सेल्सियस पर ही रखें.

Use AC like this: कमरे के आकार के अनुसार AC चुनें

AC लगवाते समय इस बात का ध्‍यान रखना बहुत ही आवश्‍यक है, कि आपका कमरा कितना बड़ा है. अपने कमरे के साइज के अनुसार एयर कंडीशनर लगाने से कमरे को तुरंत ठंडा करता है. लेकिन बार-बार AC चालू-बंद करने की वजह से ऊर्जा की खपत ज़्यादा होती है.

Plants in Summer: गर्मी में अपने पौधों को रखना है हरा-भरा, तो इस समय दें पानी, नहीं सूखेगें गमले

Use AC like this: एनर्जी सेविंग मोड का करें इस्तेमाल

अगर आपके एयर कंडीशनर में एनर्जी सेविंग मोड है, तो इसका ज़रूर इस्तेमाल करें. यह मोड इस्तेमाल करने से बिजली का बिल कम आता है.

Related Articles

Back to top button