Plants in Summer: गर्मी में अपने पौधों को रखना है हरा-भरा, तो इस समय दें पानी, नहीं सूखेगें गमले

Plants in Summer: गर्मी में अपने पौधों को रखना है हरा-भरा, तो इस समय दें पानी, नहीं सूखेगें गमले

Plants in Summer: गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरु कर दिया है. दिन का तापमान 40-45 डिग्री के बीच चल रहा है. घर हो या बाहर हर जगह लोग गर्मी के सितम से परेशान हैं. इस भीषण गर्मी में पेड़-पौधे भी धूप की मार नहीं सहन कर पा रहे हैं. जिस प्रकार हमें ज्यादा धूप और गर्मी से अपना बचाव करना होता है, वैसे ही पेड़-पौधों का भी खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.

बहुत से पेड़-पौधे गर्मियों में मुरझाने लगते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पेड़-पौधों में पानी देने का सही टाइम कौन-सा है.कैसे ध्‍यान रखकर आप अपनें पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं.

Plants in Summer: पानी डालने का क्‍या है सही समय?

गर्मियों में पौधों को सिर्फ ज्यादा पानी देना ही काफी नहीं होता बल्कि आपको यह भी पता होना चाहिए कि पानी देने का सही समय क्या है. क्योंकि, अगर आप गलत समय पर पौधों को पानी देंगे तो उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा. गर्मियों में सुबह के वक्‍त अगर आप पौधों में पानी डालते हैं तो यह उनके लिए अच्‍छा समय होता है.

सूर्योदय के समय अगर आप पौधों को पानी देंगे तो पौधों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा और वे हरे भरे रहेंगे. पौधों को जब धूप निकलने से पहले हाइड्रेट कर दिया जाता है तो ये दिनभर की गर्मी और ह्यूमिड को सहने के लिए तैयार हो जाते हैं.

गर्मियों में हमेशा सुबह और शाम में पानी देना उपयुक्त रहता है. अगर आप दोपहर में पानी देंगे तो तेज धूप और गर्मी के कारण, यह पानी जल्दी सूख जाएगा और पौधों को नहीं मिलेगा. लेकिन सुबह और शाम में दिया हुआ पानी, लम्बे समय तक मिट्टी में नमी बनाए रखता है.

Plants in Summer: पौधों की जगह बदलें

गर्मियों में जो पौधे तेज धूप नहीं झेल सकते हैं, उन्हें आपको किसी छांव वाली जगह पर रखना चाहिए. अगर आपके यहाँ कुछ बड़े छांवदार पेड़-पौधे हैं तो छोटे पौधों को आप इनकी छांव में भी रख सकते हैं.

Plants in Summer:  पौधों के पास किसी चीज में पानी भरकर रखें

इस गर्मी में आप अपने पौधों के पास किसी बोतल या बाउल में पानी भरकर रखें. इससे पौधों के आसपास के वातावरण में नमी बनी रहेगी और पौधों को हरा-भरा रहने में मदद मिलेगी. क्‍योंकि गर्मी में खुले बर्तन में पानी भरकर रखने से वाष्‍पीकरण होता है जिससे वातावरण में नमी बनी रहेगी. इस पानी को हर दूसरे दिन बदलते रहिए. ताकि मच्‍छर ना पैदा हो सकें.

इसके अलावा, आप किसी बड़ी ट्रे में कुछ छोटे-छोटे पत्थर डालकर, इसमें पानी भरें. पानी भरने के बाद, आप इन पत्थरों के ऊपर पौधों के गमलों को रख सकते हैं. इससे पौधों को लगातार नमी मिलती रहेगी.

Plants in Summer: पानी डालते वक्‍त इन बातों का रखें ख्‍याल

  • -जब आप दोपहर के वक्‍त या धूप निकलने के बाद पौधों को पानी देंगे तो गर्मी की वजह से पौधों की पत्तियां और जड़ जल सकते हैं और पौधे सूख सकते हैं.
  • बेहतर होगा कि आप सुबह 8 या 9 बजे से पहले ही पौधों को पानी दे दें. इससे वे कड़ी धूप निकलने से पहले मिट्टी में मिल जाएंगे और हल्‍का ड्राई भी हो जाएंगे.
  • -अगर आप दोपहर के बाद पानी देते हैं तो ये मिट्टी में मिलने से अधिक वाष्‍प बनकर उड़ सकते हैं और पत्‍तों को डैमेज कर सकते हैं.
  • -अगर आप सुबह के वक्‍त पानी नहीं दे पाएं तो देर शाम, यानी जब धूप बिलकुल खत्‍म हो जाए और मिट्टी ठंडा हो जाए़ तब पानी डालें.
  • रात के वक्‍त बिलकुल भी पानी नहीं दें. ऐसा करने से ये गमलों में जमा रह जाते हैं और इनकी जड़ों में कीड़े या बैक्‍टीरिया जम जाते हैं. अगर रात में डालना ही पड़े तो पत्‍तों को गीला ना करें और कम से कम पानी डालें.

Dry Fruit Benefits: छोटे से इस ड्राई फ्रूट में है कमाल के गुण, बॉडी रहेगी एनर्जी से भरपूर

Plants in Summer: क्‍या नहीं करना चाहिए

  •  गर्मियों के मौसम में ज्‍यादा खाद पौधों को न दें.
  • गर्मियों में पौधों को एक गमले से निकालकर दूसरे गमले में ना लगाएं.
  • इसके अलावा, पौधों की छंटाई भी गर्मियां शुरू होने से पहले या गर्मियां खत्म होने पर करें.

Related Articles

Back to top button