UP में NRC को लेकर कवायद तेज, अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम की तरह प्रदेश में भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू करने की मंशा जताने के बाद यूपी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अवैध बांग्लादेशियों के साथ ही प्रदेश भर में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को भी सत्यापन करवाया जाएगा। इस बात की जानकारी भी जुटाई जाएगी कि क्या वैध लोगों की आड़ में कहीं अवैध विदेशी भी अपना ठिकाना तो नहीं बना रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही सत्ता संभालने के साथ ही अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के लिए कहा था, लेकिन वह कवायद जोर नहीं पकड़ सकी थी। अब बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए बकायदा अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button