सलमान खान के खिलाफ आखिर क्यों पुख्ता और मजबूत है ये केस, 5 कारण

जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले में आज सलमान खान पर कोर्ट का फैसला आने वाला है. जोधपुर की अदालत काला हिरण के शिकार के 19 साल पुराने मामले में सलमान खान और अन्य लोगों के खिलाफ आज अपना फैसला सुनायेगी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुये फैसला बाद में सुनाने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि फैसला सुनाये जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहेंगे. सभी के सभी जोधपुर पहुंच गए हैं.
आइए जानें पांच कारण
  1. शिकार यह तीसरा मामला था जिसके बाद उसे पकड़ा गया.
  2. इस केस में सलमान खान के खिलाफ प्रत्यक्षदर्शी हैं. गवाह बिश्नोई है जो गोली चलने की आवाज सुनने के बाद घर से दौड़कर बाहर निकला. इनमें से दो लोगों ने बाइक से सलमान का पीछा भी किया.
  3. सबूत : मौके पर मृत हिरण मिला जहां से सलमान खान अपनी जिप्सी में भागे थे.
  4. फॉरेंसिक सबूत : हिरण के दूसरे पोस्टमॉर्टम में शरीर पर छेद मिले (संभावित रूप से गोलियों के निशान मिले)
  5. काले हिरण का शिकार (शेड्यूल 1 की प्रजाति) अन्य हिरण की हत्या से ज्यादा गंभीर मामला

Related Articles

Back to top button