मानसून सत्र LIVE: संसद में कार्यवाही शुरू, विपक्ष कर सकता है हंगामा

संसद के मानसून सत्र  में आज फिर हंगामा होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। बीते दिनों संसद में हुए हंगामे के बाद इन मानसून सत्र को स्थगित कर दिया गया था। सदन की कार्यवाही आज फिर से शुरू होगी। हालांकि आसार है कि तब भी हंगामा ही देखने को मिलेगा। क्योंकि माले समेत सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है। माले के विधायक 23 जुलाई को इस मुद्दे पर फिर से प्रदर्शन करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

विपक्ष मॉब लिंचिंग से लेकर विशेष राज्य के दर्जे जैसे मुद्दे कार्यवाही में अड़ंगा डाल सकते हैं। लोकसभा मेंराफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस रह सकता है। गौरतलब है कि भाजपा के 4 सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे। जिसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस सौंपा था। शुक्रवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह स्वयं फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होने फ्रांस के राष्ट्रपति से पूछा कि क्या इस तरह की कोई शर्त है, जिसमें राफेल के विमानों की कीमत गुप्त रखने की बात है? तब फ्रांस के राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि ऐसी कोई शर्त नहीं है।

Related Articles

Back to top button