UAE News: यूएई में पीएम मोदी का हुआ भव्‍य स्‍वागत, थोड़ी देर में ‘Ahlan Modi’ इवेंट को करेंगे संबोधित

UAE News: यूएई में पीएम मोदी का हुआ भव्‍य स्‍वागत, थोड़ी देर में 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित

UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी पहुंच गए हैं. यहां वो बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यूएई का उनका ये सातवां दौरा है. पीएम मोदी सबसे पहले 2015 में यूएई के दौरे पर गए थे. ये 34 साल में पहली बार था, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर गया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले. पीएम के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई में भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे. उनका ये संबोधन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.  इस दौरान ‘मोदी-मोदी’, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से आसमान गूंज उठा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के पहले बैच के स्टूडेंट्स से मुलाकात की. मोदी ने यहां कहा कि यह कैंपस न सिर्फ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के नए अध्याय की शुरुआता है बल्कि इससे दोनों देशों के युवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का मौका भी मिला है. बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने पिछले साल ही अबूधाबी में अपना कैंपस खोला था.

 

Related Articles

Back to top button