भारत की सख्‍ती के आगे बदले ट्रूडो के सूर,कहा-भारत के साथ नहीं चाहते कोई विवाद

Canada news :भारत की सख्‍ती के आगे बदले ट्रूडो के सूर,कहा-भारत के साथ नहीं चाहते कोई विवाद

Canada: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच एक बार फिर से कनाडाई पीएम के तेवर नरम पड़ते दिखे हैं। मंगलवार (3 अक्टूबर) को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(justin trudeau)  ने कहा कि हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ”कनाडा भारत के साथ विवाद नहीं बढ़ाना चाहता। वह नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक ढंग से से जुड़ना जारी रखेगा। हम भारत में कनाडाई परिवारों की मदद के लिए वहां मौजूद रहना चाहते हैं।” ट्रूडो का ये बयान ऐसे समय आया है जब सूत्रों ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को ही बताया कि भारत सरकार ने कनाडा से कहा है कि 40 डिप्लोमैट देश छोड़ दें, नहीं तो राजनियक को मिलने वाली छूट खत्म कर दी जाएगी. सरकार ने 10 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है.

पिछले ही दिनों विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत में कनाडा के जरूरत से ज्यादा राजनयिक हैं, ऐसे में संतुलन बनाने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button