T20 World Cup: 7 सितंबर को BCCI टी20 विश्व कप के लिए करेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान (Oman) में खेले जाने वाले 2021 टी20 विश्व कप के लिए सभी देशों को अपनी टीम की घोषणा करने के लिए 10 सितंबर तक की समय सीमा तय की है. इस बीच जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20 विश्व कप के लिए सात सितंबर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का एलान कर सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सात सितंबर को 2021 टी20 विश्व कप (2021 T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का एलान होगा. इससे यह साफ हो गया है कि आईपीएल 2021 में प्रदर्शन के आधार पर किसी खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने वाली है, बल्कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने पहले ही अपने खिलाड़ी तय कर लिए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को चुनोगी. इसके अलावा तीन रिज़र्व खिलाड़ियों को भी चुना जाएगा. माना जा रहा है कि रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर पृथ्वी शॉ, इशान किशन और राहुल चाहर यूएई जाएंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल सकता है.बता दें कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 3 नवंबर को अफगानिस्तान और 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी.

Related Articles

Back to top button