स्वतंत्रता दिवस समारोह की गेस्ट लिस्ट में हैं खास मेहमान

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश का नेतृत्व करेंगे. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई खास मेहमान आने वाले हैं. नई संसद में काम करने वाले श्रमिकों, गांव के सरपंचों सहित अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 1800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि हर राज्य, केन्द्र-शासित प्रदेश से 75 कपल्स को भी उनके पारंपरिक परिधान में लाल किले में आयोजित होने वाले समारोह को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे ये मेहमान

बयान में कहा गया कि समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न पेशों से जुड़े 1800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इन विशिष्ट अतिथियों में 660 से ज्यादा वाइब्रेंट विलेज के 400 से ज्यादा सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना से जुड़े 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) शामिल हैं.

मेहमानों की लिस्ट में इसके अलावा खादी कार्यकर्ता, सीमा पर स्थित सड़कों के निर्माण, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना से जुड़े लोगों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे भी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि लाल किला पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने करेंगे.

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में अच्छा काम करने के लिए बिहार के सहरसा के रहने वाले श्रमयोगी मो. अल्ताफ हुसैन को दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री की ओर से आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काफी अच्छा लगा. ये बड़े सम्मान की बात है कि पीएम ने बुलाया है, मैं पीएम का शुक्रिया अदा करता हूं.

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में अच्छा काम करने के लिए बिहार के खगड़िया जिले के श्रमयोगी सरफराज आलम को भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है. सरफराज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.

पीएम फहराएंगे तिरंगा

मंत्रालय ने कहा कि मेजर निकिता नायर और मेजर जास्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी. प्रधानमंत्री के संबोधन के समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे. देश भर के अलग-अलग स्कूलों के 1100 और बालिका एनसीसी कैडेट (सेना, नौसेना और वायु सेना) भाग लेंगे. ज्ञानपथ पर सीट लगाई गई हैं, जिन पर कैडेट आधिकारिक सफेद पोशाक में बैठेंगे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button