Refrigerator Tips In Summer: भीषण गर्मी में फ्रिज का टेंपरेचर कितना करें सेट, इस तरीके से करें सेटिंग
Refrigerator Tips in summer: गर्मियों के सीजन में फ्रिज हर एक घर की जरूरत है. अगर कभी फ्रिज खराब हो जाए या कूलिंग कम हो जाए तो इससे बड़ी परेशानी भी होने लगती है.कई बार हमारी गलतियों की वजह से फ्रिज में कूलिंग नहीं होती और हम सोचते हैं कि फ्रिज में गड़बड़ी है.
कई बार हम उन नंबर पर फ्रिज को सेट कर देते हैं जिसकी जरूरत नहीं होती और इससे भी कूलिंग में दिक्कत आती है.अगर फ्रिज को सही टेम्प्रेचर पर सेट किया जाए को इससे फ्रिज की परफॉर्मेंस भी ठीक रहेगी और कूलिंग बढ़ने के साथ साथ कूलिंग लंबे समय तक भी रहेगी. गलत नंबर पर फ्रिज चलाने से उसमें रखे भोजन की क्वालिटी पर भी बड़ा असर पड़ता है.
अक्सर हम ज्यादा कूलिंग के चक्कर में फ्रिज का टेंपरेचर फुल स्पीड में कर देते हैं. जो सही नहीं है. गर्मी के मौसम में रेफ्रिजरेटर को किस स्पीड पर चलाना चाहिए. अगर आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका रेफ्रिजरेटर भी ठीक चलेगा. साथ ही उसकी सर्विस पर होने वाला खर्च तो बचेगा ही साथ ही आपको कम बिजली का बिल देना पड़ेगा तो आइए जानते हैं रेफ्रिजरेटर को गर्मी में किस नंबर पर चलाना चाहिए.
Refrigerator Tips in summer: इस तापमान पर सेट करें फ्रिज
आमतौर पर अपने देश में तापमान को सेल्सियस में मापते हैं. ऐसे में, अगर सेल्सियस में रेफ्रिजरेटर के लिए आदर्श तापमान की बात करें, तो 4.4°C या उससे कम का तापमान सही रहता है, फारहेनाइट में यह 40°F या उससे कम के बराबर होता है.
Refrigerator Tips in summer: किस नंबर पर कितना रहता है तापमान?
अब आप सोच रहे होंगे कि फ्रिज पर तो 1, 2, 3, 4, 5 तरह के नंबर लिखे होते हैं, ऐसे में यह कैसे पता चल पाएगा कि सही नंबर क्या है? असल में हर फ्रिज का तापमान उसकी सेटिंग और मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. हालांकि, फ्रिज को 4.4°C तापमान के आसपास सेट करने के लिए आप उसे 4 या 5 नंबर पर सेट कर सकते हैं.
अपने फ्रिज की सही सेटिंग जानने के लिए कंपनी के इंस्ट्रक्शन पढ़ें या फिर फ्रिज मॉडल को ऑनलाइन सर्च करके भी देख सकते हैं. इससे आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके पास जो फ्रिज है, वो किस नंबर पर कितना तापमान सेट करता है.
Refrigerator Tips in summer: तापमान को ये भी करते हैं प्रभावित
गौरतलब है कि फ्रिज का तापमान कई और कारकों पर भी निर्भर करता है जैसे कि भोजन की मात्रा, फ्रिज का दरवाजा कितने समय में कितनी बार खोला जाता है और फ्रिज का स्थान भी अंदर के तापमान को प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि, फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान रखना भी ठंडक को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि इससे एयर सर्कुलेशन में बाधा उत्पन्न होती है.
Refrigerator Tips in summer: फ्रिज को खुला ना छोड़ें
नमी के कारण फ्रिज में बर्फ का पहाड़ बनता है. नमी तभी बनती है जब आप बार-बार फ्रिज ओपन करते हैं. नमी से बचना चाहते हैं तो फ्रिज को जरूरत के समय ही खोलें. खोलते ही बाहर की गर्म हवा अंदर जाती है और वो अंदर की ठंडी हवा से मिलकर नमी पैदा करता है.अगर आपका फ्रिज खाली रहता है तो उसमें नमी की वजह से ज्यादा बर्फ बनती है. हो सके तो फ्रिज को हमेशा सामान के साथ पैक रखें.
running AC: AC चलाने से पहले कर लें 5 काम, कूलिंग के लिए है बेहद जरूरी
Refrigerator Tips in summer: कॉइल की करें सफाई
फ्रिज के पीछे की तरफ एक कॉइल कंडेंसर होता है. इससे ही फ्रिज ठंडा होता है. जब यह गंदा हो जाता है तो फ्रिज ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है. इसकी सफाई करते रहें.
फ्रिज में पीछे की तरफ एक पाइप होता है जो पानी को बाहर निकालने का काम करता है. अगर यह बंद हो जाए तो बर्फ ज्यादा जमने लगती है. इससे बचने के लिए आप समय-समय पर साफ सफाई करते रहें.