Rahul ने खुद ही तोड़ा सुरक्षा घेरा,113 बार तोड़े सुरक्षा के नियम

New Delhi: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर सीआरपीएफ(CRPF)  का जवाब सामने आया है.सीआरपीएफ ने कांग्रेस के पत्र के जवाब में कहा है कि साल 2020 से राहुल गांधी ने खुद ही 113 बार सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है. साथ ही इसके बारे में उन्हें समय-समय पर जानकारी भी दी गई है. कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं.

सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए गए थे. हालांकि, कई मौकों पर खुद राहुल गांधी की ओर से ही सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया गया है.

सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा के सभी उपाय जारी दिशा-निर्देशों के हिसाब से ही किए गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कहा कि सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम तभी सही से काम करते हैं, जब सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी दिशा-निर्देशों का पालन करे. हालांकि, खुद राहुल गांधी ही कई बार सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलने जैसी चीजों के जरिये अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button