Qatar News: कतर में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, दोहा में शेख तमीम अल थानी से की मुलाकात

Qatar News: कतर में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, दोहा में शेख तमीम अल थानी से की मुलाकात

Qatar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात कतर की राजधानी दोहा पहुंच गए। यहां उन्होंने अपने समकक्ष शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच भारत और कतर के संबंधों को बढ़ाने पर बात हुई। पीएम मोदी ने इस बैठक को शानदार करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद कतर के शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-कतर के संबंधों के साथ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने कतर में भव्य स्वागत के लिए जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने कतर की राजधानी में अपने आगमन पर असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। मोदी ने ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, “दोहा में असाधारण स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।” मोदी के यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, जिनमें मुस्लिम बोहरा समुदाय के सदस्य भी थे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।प्रधानमंत्री मोदी के दोहा पहुंचने के बाद होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हाथों ने भारतीय तिरंगा लेकर आए लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। पीएम मोदी ने होटल के बाहर स्वागत के लिए जुटे लोगों से हाथ मिलाया। कुछ प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी को किताबें भी भेंट कीं। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी लीं। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, दोहा में असाधारण स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।

आपके बताते चलें कि पीएम मोदी का कतर दौरा इस समय इसलिए भी महत्‍वपूर्ण हो जाता है जब हमारे 8 पूर्व नौसैनिकें की रिहाई कुछ दिन पहले ही हुई है।

 

Related Articles

Back to top button