कर्नाटक में नफरत की राजनीति हार गई और राज्य में प्यार की जीत हुई है,कर्नाटक जीत पर बोले राहुल गांधी

Bengluru:कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की राजनीति हार गई और राज्य में प्यार की जीत हुई है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी की शानदार जीत पर भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने 2020 में सोनिया गांधी से जेल में मुलाकात के अपने अनुभव के बारे में बताया. वहीं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मुझे यह भी उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत पर राहुल गांधी ने राज्य के लोगों को बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने राज्य में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई भी दी. राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘शक्ति ने ताकत को हरा दिया, यह हर राज्य में होगा. हमने अभद्र भाषा का प्रयोग करके लड़ाई नहीं की. हमने राज्य में गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी. कर्नाटक में नफरत की राजनीति हार गई और राज्य में प्यार की जीत हुई है.’ राहुल गांधी ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य में कांग्रेस द्वारा किए गए पांच वादों को जल्द पूरा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button