PM मोदी आज सरयू नहर परियोजना का करेंगे उद्घाटन, 29 लाख किसानों को होगा फायदा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के सबसी बड़ी नहर परियोजना का उद्घाटन करने जाएंगे। पूर्वांचल की पांच नदियों को जोड़कर तैयार किया गया ये सरयू नहर प्रोजेक्ट पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था। प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ये कहते हुए इस प्रोजेक्ट की अहमयित बताई, कि जो प्रोजेक्ट 4 दशक से रुका पड़ा था, उसे हमने 4 साल में पूरा कर दिखाया। ये पूरा प्रोजेक्ट 9800 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है, जो यूपी के 7 जिलों के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है। प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे बलराम पुर पहुंचेंगे। प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

4 दशक से अधूरा प्रोजेक्ट, 4 साल में पूरा

Related Articles

Back to top button