अब कोविड नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी- WHO

New Delhi: कोरोना नाम की बीमारी ने पूरे विश्‍व में जो तहलका मचाया उसे भुलाया नहीं जा सकता। कोरोना ने चलते जीवन पर मानो ताला लगा दिया था। इस महामारी से को लेकर अब एक राहत भरी खबर मिली है. WHO ने कोरोना को अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर खत्म माना है. सीधे शब्दों में कहें तो अब कोरोना की बीमारी वैश्विव आपातकालीन स्थिती वाली बीमारी नहीं रही है.

WHO ने अभी इस महामारी के खात्मे की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये माना है कि अब कोविड से इमरजेंसी वाले हालात नहीं हैं. यानी ये बीमारी बनी रहेगी, लेकिन इससे मौतों का खतरा नहीं है. यानी अब कोविड का इंटरनेशनल लेवल पर वैसा रिस्क नहीं है, जो पहले था, हालांकि फिर भी वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है.

जनवरी 2020 में WHO ने कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. उस दौरान सभी देशों को इस बीमारी से बचाव और इसके संक्रमण को रोकने के लिए कहा गया था. WHO में शामिल सभी 196 देशों को कोविड से बचाव की गाइलाइन्स को फॉलो करना था.हालांकि अब इसको ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर खत्म माना है.

 

Related Articles

Back to top button