सोनिया, राहुल गांधी,ओवैसी और वारिस पठान के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज करेगी सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट में आज आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर हिन्दू सेना की याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया और अमानतुल्लाह खान, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और वारिस पठान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
हिंदू सेना के अलावा लॉयर्स वॉयस ने भी याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि इन बयानों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर उचित कार्रवाई की जाए।
इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button