राहुल के बयान पर संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा

New DElhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान को लेकर सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ था। संसद के दोनों सदनों में आज भी इसी मुद्दे को लोकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, बीजेपी जहां राहुल गांधी के लंदन में दिये गये बयान को लेकर माफी की मांग पर अड़ी है, वहीं कांग्रेस अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग कर रही है।

लोकसभा में राजनाध सिंह ने साधा राहुल पर निशाना
लोकसभा में रक्षा मंत्री एवं सदन के उपनेता राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी, जो इस सदन के सदस्य हैं, ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है।’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से तहस नहस हो गया है और विदेशी ताकतों को आकर लोकतंत्र को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पूरे सदन को उनके इस व्यवहार की निंदा करनी चाहिए और आपके (अध्यक्ष के) द्वारा यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि संसद के फोरम पर वे क्षमा याचना करें।’

राज्यसभा में पीयूष गोयल ने राहुल पर बोला था हमला
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान को देश का अपमान करार देते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग की थी। सोमवार सुबह बैठक शुरू होने के कुछ ही समय बाद राज्यसभा में पीयूष गोयल ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्ष के एक नेता ने विदेशी धरती से ‘शर्मनाक तरीके’ से भारत के लोकतंत्र के बारे में ‘अनाप-शनाप’ बातें कीं, और  विदेशी धरती पर कहा कि अमेरिका और यूरोप के देश भारत में आकर यहां के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति की पूरे सदन द्वारा घोर निंदा की जानी चाहिए।

कांग्रेस ने किया राहुल का बचाव, सदन में कही ये बात
पीयूष गोयल के बयान पर कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने प्रतिकार करते हुए हंगामा किया था। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि जो नेता राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं, उनके बारे में नेता सदन ने यहां टीका-टिप्पणी की और उन्हें सदन में बुलाने की बात कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं। खरगे ने कहा कि यहां जो चल रहा है, उस विषय के बारे में सारी दुनिया जानती है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button