मुख्यमंत्री बोम्मई को विश्वास- फिर बनेगी भाजपा सरकार

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के एलान के मुताबिक कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं 13 मई को नतीजों का एलान होगा। तारीखों के एलान के बाद सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने दावा किया है कि वह चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा और बड़े बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में  भ्रष्टाचार हुआ और उन्होंने दावा किया कि चुनाव में जनता, भाजपा को खारिज कर देगी।

वहीं चुनाव तारीखों के एलान पर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि ‘पार्टी और सरकार चुनाव के लिए तैयार है। तैयारियां चल रही हैं। हमें विश्वास है कि हम और बड़े जनमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। डीके शिवकुमार के भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह (डीके शिवकुमार) सबकुछ करते हैं और खुलकर सभी शक्तियों का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस को लगता है कि प्रदेश की जनता भिखारी है लेकिन लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। लोग असली ताकत हैं।’

 

Related Articles

Back to top button