पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा ने कहा, मैं भी हूं ‘Accidental Prime Minister’

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा ने कहा कि वो भी ‘एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ हैं.

11 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म प्रधानमंत्री के तौर पर डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित है. सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री थे. कांग्रेस का आरोप है कि यह उसकी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस का दुष्प्रचार है. फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ संजय बारु की इसी नाम से लिखी किताब पर आधारित है. बारु 2004 से 2008 तक मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे. इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में रिलीज किया गया था.

इसे लेकर उपजे विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए 85 वर्षीय देवगौड़ा ने कहा, ‘असल में मैं नहीं जानता कि इसकी अनुमति क्यों दी गई. मुझे लगता है कि यह 2 या 3 महीने पहले शुरु हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता किसने इसकी इजाजत दी और क्यों? सच कहूं तो मैं इस तथाकथित ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के बारे में नहीं जानता. बल्कि मुझे लगता है कि मैं भी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर हूं.’

Related Articles

Back to top button