छात्रों के लिए जरूरी खबर, सीबीएसई ने परीक्षा देने वालो के लिए बदला नियम

नई दिल्ली। क्या आप अगले साल (2019) में सीबीएसई बोर्ड में परीक्षा देने वाले है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी 2019 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। सीबीएसई बोर्ड ने देर से आने वाले छात्रों के लिए सख्ती बरतते हुए नया नियम लागू किया है। अब अगर कोई भी छात्र परीक्षा हॉल में देरी से पहुंचेगा तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी।
भले आप ट्रैफिक में फंसे हुए हों, या कोई भी कारण हो। ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई), एनईईटी, सीएटी जैसे एग्जाम की तरह सीबीएसई के क्लास 10 और 12वीं के एग्जाम में देर से एंट्री पूरी तरह से बैन होगी। सुत्रों के मुताबिक, अगर कोई परीक्षा 10.30 मिनट पर शुरू होती है तो परीक्षार्थी को 10.15 मिनट पर ही पहुंचना होगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, एन्क्रिप्टेड प्रश्नपत्र और इस तरह के कदमों का उद्देश्य इस परीक्षा को और सुरक्षित करना है।

Related Articles

Back to top button