कठुआ रेप केस: स्‍मृति ईरानी बोलीं, गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगने वाले कर रहे हैं प्रदर्शन

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ वर्ष की बच्ची आसिफा के साथ हुए गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में कहा कि सरकार और कानूनी एजेंसियां जरूरी कार्रवाई कर रही हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘आसिफा के लिए हम इंसान के रूप में नाकाम रहे, लेकिन उसे इंसाफ ज़रूर मिलेगा…’स्‍मृति ईरानी ने कहा कि एक महिला के रूप में, मैं अनुरोध करती हूं कि पीड़िता को शर्मिंदा होने से रोकना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि उन्‍नाव और कठुआ मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि जिन्‍होंने गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगे वो आज प्रदर्शन कर रहे हैं.

वीके सिंह, आसिफा के साथ हुए जघन्य कांड के खिलाफ बोलने वाले पहले केंद्रीय मंत्री थे. इससे पहले, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी जितेंद्र सिंह, जो कठुआ के एक हिस्से का संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं, ने पिछले महीने CBI जांच की मांग करते हुए कहा था, ‘जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, उन्हें इंसाफ दिया जाना चाहिए…’आसिफा को 10 जनवरी को उसके गांव के पास से अगवा कर लिया गया था, उसे नशे में रखा गया, और कई दिन तक उसके साथ कई लोगों ने गैंगरेप किया, जिनमें पुलिस अधिकारी और एक किशोर भी शामिल था, और आखिरकार उसे मार दिया गया. चार्जशीट के मुताबिक, उसका सिर पत्थर से कुचले जाने से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों में से एक ने हत्यारे से कुछ देर रुकने के लिए कहा, ताकि वह एक बार और बच्ची के साथ रेप कर सके. बलात्कारियों में से एक को उत्तर प्रदेश के मेरठ से खासतौर से बुलाया गया था, ताकि वह अपनी ‘हवस पूरी कर सके.’

Related Articles

Back to top button