पाक में घुसकर की गई कार्रवाई पर बोले राहुल गांधी- भारतीय वायुसेना के पायलटों को मेरा सलाम

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमलों का जवाब भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छिपे जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई कर दिया है. वायुसेना सेना ने जैश के आतंकियों के ठिकानों पर बीती रात फाइटर जेट से हमले किए. आतंकियों पर की गई इस कार्रवाई का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समर्थन किया है. राहुल ने कहा है कि मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट करता हूं.

न्यूज 18 के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकी कैंपों पर करीब 1 हजार किलो के बम बरसाए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

Related Articles

Back to top button