अब सुब्रमण्यम स्वामी ने की कांग्रेसी दिग्गज नरसिम्हा राव के लिए भारत रत्न की मांग

वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को मोदी सरकार से मांग की है कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिया जाए. स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘ 2019 के गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार को पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न जरूर देना चाहिए.’ स्वामी ने यह भी कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार नरसिम्हा राव के वादों को ही पूरा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लिखा, ‘ 14.9.94 को पीवी नरसिम्हा राव सरकार ( जिस सरकार में मैं भी कैबिनेट रैंक के पद था ) ने सुप्रीम कोर्ट में एक स्टेटमेंट दिया था.सरकार मंदिर मुद्दे पर एक हल निकालने को लेकर प्रतिबद्ध थी. अगर विवादित स्थल पर कोई मंदिर या ढांचा मस्जिद से पहले से मौजूद था तो सरकार हिंदुओं की इच्छा का सम्मान करेगी.’ और मोदी सरकार ठीक यही कर रही है.इस ट्वीट से ठीक एक दिन पहले स्वामी ने बीजेपी सरकार को पीवी नरसिम्हा राव के इस एफिडेविट पर ही आगे बढ़ने के लिए इशारा किया था. इस एफिडेविट के जरिए स्वामी का इरादा कांग्रेस सरकार के उस अध्यादेश को याद दिलाने का था जिसके जरिए राम मंदिर के समाधान की एक कोशिश की गई थी.दरअसल विवादित ढांचा गिराए जाने के ठीक एक महीने बाद तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने अयोध्या ऑर्डिनेंस के जरिए विवादित ढांचे के आस-पास जमीन के अधिग्रहण की बात प्रस्तावित की थी. बाद में ये बिल सदन में केंद्रीय गृह मंत्री एसबी चवान ने पेश किया था और ये पास भी हुआ था जिसे बाद में अयोध्या एक्ट के नाम से जाना गया. इस एक्ट के मुताबिक केंद्र सरकार को साठ से सत्तर एकड़ जमीन विवादित ढांचे के पास अधिग्रहित करनी थी और उस पर एक राम मंदिर और एक मस्जिद बनाने की बात कही गई थी.

Related Articles

Back to top button