नए साल के पहले दिन इसरो ने रचा इतिहास, ब्‍लैक होल के रहस्‍यों का खुलेगा राज, लॉन्च किया XPoSAT सैटेलाइट

ISRO News:नए साल के पहले दिन इसरो ने रचा इतिहास, ब्‍लैक होल के रहस्‍यों का खुलेगा राज, लॉन्च किया XPoSAT सैटेलाइट

ISRO: नए साल 2024 के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को इसरो ने इतिहास रचते हुए XPoSAT की सफल लॉन्चिंग कर दी है. सोमवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से XPoSAT सैटेलाइट को लॉन्च किया गया.  जिससे अंतरिक्ष और ब्लैक होल के रहस्य का पता लगाया जा सकेगा.

इस सैटेलाइट में लगे टेलिस्कोप को रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है, जो यूनिवर्स के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्त्रोतों की स्टडी करने के साथ ही उनकी तस्वीरें लेगा. जैसे- पल्सर, ब्लैक होल एक्स रे बाइनरी, एक्टिव गैलेक्टिव न्यूक्लिआई, नॉन थर्मल सुपरनोवा शामिल हैं. सैटेलाइट को इसरो 650 किलोमीटर की ऊंचाई पर तैनात किया जाएगा.बता दें कि इस मिशन की शुरुआत इसरो ने साल 2017 में की थी, मिशन की लागत 9.50 करोड़ रुपये है. एक्सपोसैट सैटेलाइट लॉन्च होने के 22 मिनट बाद अपनी कक्षा में तैनात हो जाएगा. सैटेलाइट में दो पैलोड्स दिए गए हैं. पहला POLIX और दूसरा XSPECT है.

पांच वर्ष है इस मिशन का जीवनकाल 

जानकारी के मुताबिक इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच वर्ष का होगा। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV)-सी58 रॉकेट अपने 60वें अभियान पर प्रमुख पेलोड ‘XPoSAT’ और 10 अन्य उपग्रह लेकर जाएगा जिन्हें पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button