पॉर्न मामले में बढ़ी ट्रंप की मुश्‍किलें

America:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साल 2016 में पॉर्न स्टार डेनियल्स स्टॉर्म को अवैध संबंध से जुड़े मामले पर चुपी साधने के लिए अपने वकील के हाथो पैसे देने का आरोप है. न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने मामले पर सुनवाई करते हुए ट्रंप के ऊपर अपराधिक केस चलाने को लेकर मंजूरी दे दी है. अब अगर ट्रंप सरेंडर नहीं करते है तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते मंगलवार (4 अप्रैल) को कोर्ट में सरेंडर कर सकते है. इसके लिए वो कोर्ट के अधिकारियों के सामने खुद की पेशी के लिए मौजूद रहेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले या पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन पर किसी आपराधिक मामले को लेकर केस चलाने की मंजूरी दी गई. वहीं मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के ऑफिस की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्होंने ट्रंप के वकील से उनके सरेंडर और पेशी से संबंधित चीजों के लिए संपर्क किया गया था.

डोनाल्ड ट्रंप को आरोप लगाए जाने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए बहुत से स्टेप लेने पड़ेंगे. आपराधिक मामले पर केस चलने के दौरान फिंगरप्रिंट और फोटो खिंचवाना पड़ेंगे. उन्हें नाम और डेट ऑफ बर्थ से जुड़ी जानकारियां शेयर करनी पड़ेगी. उन्हें अपनी तरफ से केस को मजबूत बनाने के लिए खुद के पक्ष को रखने की छूट दी जाएगी. हालांकि, किसी भी आरोपी को कई घंटो के लिए हिरासत में रखा जाता है. इसका मतलब है अब डोनाल्ड ट्रंप को भी हिरासत में रखना पड़ेगा.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button