अमेरिकी कांग्रेस ने बाइडेन के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ किया, इलेक्टोरल कॉलेज के परिणामों को किया मंजूर

अमेरिकी कांग्रेस ने संसद परिसर में हुए हंगामें के बाद इलेक्टोरल कॉलेज के परिणामों को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं कमला हैरिस अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति होंगी। दोनों नेता 20 जनवरी को औपचारिक तौर पर सत्ता संभाल लेंगे।

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में तीन नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद पर जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस को मिली जीत को सत्यापित करते हुए इसे मंजूर कर लिया है। इससे पहले अमेरिकी संसद के दोनों सदनों – प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने एरिजोना में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को दी गयी चुनौती खारिज कर दी। सीनेट ने जो बाइडेन की एरिजोना में जीत के खिलाफ निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती खारिज कर दी है और कहा है कि एरिजोना के नतीजे मान्य हैं। एरिजोना में चुनाव के नतीजों पर रिपब्लिकन सांसद पॉल गोसर और सीनेटर टेड क्रूज ने आपत्ति की थी जिसे छह के मुकाबले 93 मतों से खारिज कर दिया गया। इसके पक्ष में सभी रिपब्लिकन सांसदों के वोट मिलने की संभावना थी लेकिन कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा की घटना के बाद सांसदों ने इस आपत्ति का समर्थन नहीं करने का फैसला किया। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है सीनेट ने बाइडन के लिए पेंसिलवेनिया में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों पर रिपब्लिकन पार्टी की आपत्ति भी खारिज कर दी। सीनेट के सदस्यों ने सात के मुकाबले 92 मतों से इस आपत्ति को नामंजूर कर दिया।

Related Articles

Back to top button