सावरकर पर उद्धव गुट की कांग्रेस से ठनी

Mumbai: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर राजनीति गर्माती जा रही है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रवक्ता संजय राउत ने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. साथ ही शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की डिनर पार्टी का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की डिनर पार्टी में शिवसेना की ओर से कोई शामिल नहीं होगा.

शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने की की निंदा की है. साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी है कि वीर सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा हो जाएगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वीर सावरकर हमारे भगवान की तरह हैं. उनके प्रति अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे भगवानों का ऐसा अपमान न करो, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने डिनर पार्टी सोमवार शाम को अपने दिल्ली आवास पर रखी है. इस डिनर पार्टी में खरगे ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया है. शिवसेना ने इस पार्टी में आने से साफ मना कर दिया है. शिवसेना ने हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है. विपक्षी दलों के नेता सोमवार रात 7:30 बजे खरगे के आवास पर डिनर पार्टी में शामिल होंगे.

वहीं, इस बीच गौतम अडानी मुद्दे और लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने लेकर मोदी सरकार के विरोध में कई विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला है.

अब तक विपक्षी प्रदर्शनों से दूर रहने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी आज प्रदर्शन में शामिल हो गई. हालांकि, सूत्रों का मानना है कि टीएमसी सांसद खरगे के आवास पर होने वाली डिनर पार्टी में हिस्सा नहीं ले सकती है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button