नीता अंबानी के विजिटिंग प्रोफेसर बनने वाली खबरें गलत, BHU का बयान आया सामने

मुंबई। काशी हिन्दू विश्विद्यालय (बीएचयू) में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव वाली खबरों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने इन खबरों को गलत ठहराया है। प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें (नीता अंबानी) को बीएचयू से कोई भी निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है।

बीएचयू ने क्या कहा ?

बीएचयू प्रशासन ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी कि उन्होंने नीता अंबानी को विश्वविद्यालय में फैकल्टी या विभाग या फिर केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने का नोटिस या फिर अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है। दरअसल, बीएचयू में नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद छात्रों ने विरोध दर्ज कराते हुए धरना प्रदर्शन किया था। धरना दे रहे एक छात्र ने कहा था कि सिर्फ पूंजीपति की पत्नी होने के नाते नीता अंबानी को बुलाने का क्या मतलब है ? जिन्होंने महिला सशक्तिकरण का उदारहण दिया हो उन्हें बुलाया जाए। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्पष्ट जानकारी देते हुए किसी भी तरह के निमंत्रण की खबरों को गलत बताया है।

Related Articles

Back to top button