‘The Kapil Sharma Show’ के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज, कोर्ट का अपमान करने का लगा आरोप

नई दिल्लीः टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) अपने एक एपिसोड में दिखाए गए सीन की वजह से विवादों में आ गया है. शो के एक पुराने एपिसोड में एक्टर कोर्ट रूम के एक सीन में शराब पीते दिख रहे हैं, जिसकी वजह से शो के खिलाफ एफआईआर (The Kapil Sharma Show FIR) दर्ज हुई है. शो पर कोर्ट का अपमान करने का आरोप लगा है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की जिला अदालत में ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत उस सीन को लेकर है, जिसमें एक्टर कोर्ट रूम के सीन के दौरान शराब का सेवन करते दिखाए गए थे. शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि अभिनेताओं ने अदालत का अपमान किया है.

शिकायत दर्ज कराने वाले वकील का कहना है, ‘सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ गंदा है. एक्टर्स को सबके सामने शराब पीते हुए दिखाया गया है. यह अदालत की अवमानना ​​है, इसलिए मैंने कोर्ट में धारा 356/3 के तहत दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस तरह का प्रदर्शन बंद होना चाहिए.’ बता दें कि इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.शिकायतकर्ता ने जिस एपिसोड को लेकर शिकायत दर्ज की है, वह पिछले साल जनवरी में प्रसारित हुआ था. इस एपिसोड में कोर्ट रूम के सेट में एक सीन फिल्माया गया था, जिसमें एक कैरेक्टर शराब के नशे में दिख रहा था. कॉमेडियन कपिल शर्मा इस शो को होस्ट करते हैं और इसमें सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और अर्चना पूरन सिंह जैसे एक्टर्स और कॉमेडियन काम करते हैं. यह शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह शो पहले भी विवादों में रह चुका है.

Related Articles

Back to top button