COOPERATIVE BANK SCAM: शरद पवार बोलेे, शिवाजी महाराज ने हमें दिल्ली की सत्ता के आगे झुकना नहीं सिखाया

मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में नाम आने के बाद राष्ट्रवादी नेशनल पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खुद इस मामले के बारे में मेरे पास जो भी जानकारी है उसे देने के लिए 27 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय जाऊंगा।

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि मैं एजेंसियों की जांच में सहयोग करूंगा। शुक्रवार को मैं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होऊंगा। यह मेरे जीवन में दूसरी बार है। इससे पहले 1980 में मुझे एक आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। शरद पवार ने कहा कि मुझे संविधान और न्याय पर विश्वास है। महाराष्ट्र का इतिहास ने हमें दिल्ली की सत्ता के आगे झुकना नहीं सिखाया है। उन्होंने कहा कि शिवाजी के आदर्शों पर चलता हूं कि उन्होंने हमें बचपन से ही सिखाया है कि दिल्ली की ताकत के आगे नहीं झुकना है।

Related Articles

Back to top button