त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम घटने की उम्मीद कम, आरबीआई का बयान

नई दिल्ली। इस बार त्योहारी सीजन में सब्जियों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद कम है। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में आशंका जताई है कि सर्दियों की सप्लाई शुरू होने तक सब्जियों की कीमतें ऊपरी स्तर पर बनी रह सकती हैं। आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति में कहा ‘सब्जियों के दाम आने वाले महीनों में ऊपरी स्तर पर बने रह सकते हैं, लेकिन सर्दियों में सप्लाई बढ़ने पर दाम घटना शुरू होंगे। हालांकि रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि दालों के पर्याप्त बफर स्टॉक की वजह से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका कम है।गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने और दिवाली का तोहफा देने के लिए शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है। नई रेपो रेट घटकर अब 5.15 प्रतिशत हो गई है, जो कि पहले 5.40 प्रतिशत थी। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट भी घटाकर 4.90 प्रतिशत और मार्जिनल स्‍टैंडिंग फेसिलिटी (एमएसएफ) रेट और बैंक रेट घटाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया है।

Related Articles

Back to top button