BJP का राहुल पर पलटवार : कहा-झूठ बोल रहे हैं राहुल गांधी, किसी भी विषय पर नहीं है कोई ज्ञान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि असम के मटिया में कोई हिरासत केंद्र नहीं बनाया गया था, पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रधानमंत्री देश से झूठ बोल रहे हैं। हालांकि यह बात भाजपा को हजम नहीं हुई और उसने राहुल के खिलाफ पलटवार किया है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल को झूठों का शहंशाह बताते हुए कहा कि देश की जनता के सामने उनकी कलई खुल चुकी है। राहुलजी ने कुछ ट्वीट किया है और जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है वह बहुत आपत्तिजनक है। मुझे लगता है राहुल से भद्रता और अच्छी भाषा की अपेक्षा करना ही गलत है।

राफेल पर झूठ फैलाने के कारण राहुल सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं और अब देश की जनता से झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्रीजी ने कहा था कि ऐसा कोई डिटेंशन कैंप नहीं है, जिसमें एनआरसी के बाद हिंदुस्तान के मुसलमानों को रखा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जी ने क्या झूठ बोला है? केंद्र सरकार द्वारा 13 दिसंबर 2011 को जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया था कि 3 डिटेंशन कैंप असम में खोले गए हैं।

20 अक्टूबर 2012 को असम की कांग्रेस सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया था। इसमें लिखा है कि केंद्र सरकार ने असम सरकार को यह निर्देश दिया है कि आप डिटेंशन सेंटर सेट कीजिए। राहुल को जानना कुछ नहीं है, लेकिन बोलना सबकुछ है। किसी भी विषय पर राहुलजी को कोई ज्ञान नहीं है, मगर हर विषय पर बोलना है।

Related Articles

Back to top button