भूपेंद्र पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी और अमित शाह होंगे शरीक

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सीटों में से 156 जीतकर इतिहास रच दिया. इस प्रचंड जीत के साथ भाजपा लगातार 7वीं बार राज्य में सरकार बना रही है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण समारोह आज सोमवार को होने जा रहा है. पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में 18वें मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित 12 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह समेत बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे.भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रियों की बात करें तो नई सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के अलावा कुल 17 मंत्री हो सकते हैं. इसमें कनु देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मूलू बेरा, जगदीश पंचाल, भानु बेन, बच्चू खाबड़, कुबेर डिंडोर, परसोत्तम सोलंकी, भिखु भाई परमार, कुंवरजी हड़पती, देवा मालम, प्रफुल्ल पांसेरिया, मुकेश पटेल और हर्ष संघवी का नाम शामिल है.

Related Articles

Back to top button